एनसीसी क्या है ?/ WHAT IS NCC ?
देश के युवाओं को अनुशासित और देशभक्त नागरिकों के रूप में तैयार करने के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना भारत में की गयी थी
राष्ट्रीय कैडेट कोर जिसे एन सी सी कहा जाता है वह एक प्रकार का भारतीय सैन्य कैडेट कोर है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।
यह स्वैच्छिक आधार पर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए खोला गया एक संगठन है। राष्ट्रीय कैडेट कोर एक त्रि-सेवा संगठन है, जिसमें सेना, नौसेना और वायु सेना शामिल हैं,
कैडेटों को छोटे हथियारों के साथ साथ बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद कैडेटों की परीक्षा ली जाती है एवं परीक्षा /प्रशिक्षण के आधार पर उनको ग्रैड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है यही प्रमाण पत्र उन्हें भविष्य में उन्हें सामान्य उम्मीदवारों की तुलना में प्राथमिकता प्रदान करता है।
National Cadet Corps was established in India to prepare the youth of the country as disciplined and patriotic citizens.
National Cadet Corps, also known as NCC, is a type of Indian Military Cadet Corps headquartered in New Delhi.
It is an organization opened for school and college students on a voluntary basis. National Cadet Corps is a tri-service organization, which includes Army, Navy and Air Force.
Cadets are given basic military training along with small arms. After successfully completing the training, cadets are examined and on the basis of examination/training, they are given grades and certificates. This certificate gives them priority over general candidates in future.
एनसीसी का इतिहास / HISTORY OF NCC
अंग्रेजों ने सन 1942 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यूनिवर्सिटी ऑफ ऑफिसर्स ट्रेनिंग कोर (UOTC) शुरू किया था. जिसे भारतीय सेना में कर्मियों की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से भारतीय रक्षा अधिनियम, 1917 के तहत निर्मित किया गया था।इसके तहत युवाओं को शांति काल के दौरान भी बेहतर तरीके से ट्रेनिंग मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया था. इसके बाद एक कमेटी बनाई गई जिसके मुखिया पंडित एचएन कुंजरु थे. इस कमेटी की तरफ से ही स्कूल और कॉलेज के स्तर पर एक कैडेट संगठन की स्थापना की सलाह दी गई थी. इसके बाद 15 जुलाई 1948 को नेशनल कैडेट कोर एक्ट को गर्वनर जनरल ने स्वीकार किया. इस तरह से एनसीसी अस्तित्व में आया.
इस तरह एनसीसी की शुरुआत 15 जुलाई 1948 को नेशनल कैडेट कोर एक्ट के तहत हुई थी
The British started the University of Officers Training Corps (UOTC) in 1942 during the Second World War. It was created under the Indian Defense Act, 1917 with the aim of meeting the shortage of personnel in the Indian Army. Under this, the goal was to provide better training to the youth even during peace time. After this, a committee was formed, headed by Pandit HN Kunjuru. This committee itself advised the establishment of a cadet organization at the school and college level. After this, on 15 July 1948, the National Cadet Corps Act was accepted by the Governor General. In this way NCC came into existence.
In this way NCC was started on 15 July 1948 under the National Cadet Corps Act
No comments:
Post a Comment