Monday, 24 June 2024

NCC में A , B एवं C सर्टिफिकेट कब कब मिलता ? # When do you get A, B and C certificates in NCC?

 

NCC  में  A , B  एवं  C  सर्टिफिकेट कब कब मिलता ? # When do you get A, B and C certificates in NCC?



दोस्तों आज के ब्लॉग में हम जानेंगे कि NCC  में कितने प्रकार के सर्टिफिकेट मिलते है | जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि हम NCC स्कूल एवं College / यूनिवर्सिटी  में ले सकते हैं  यदि आप स्कूल में NCC ज्वाइन करते हो तो आपको 2  साल का  प्रशिक्षण और कम  से कम  1  शिविर पूरा करने के बाद NCC का "A" सर्टिफिकेट मिलता है वहीं  यदि आप College / यूनिवर्सिटी  में 2  साल का  प्रशिक्षण पूरा करते है और कम से कम  1  शिविर पूरा करते है   तो आपको  "B " सर्टिफिकेट मिलता है वहीँ   "C  " सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए  आपको   College / यूनिवर्सिटी में 3 साल  का  प्रशिक्षण और  कम  से कम  2   शिविर पूरा करना होता है साथ ही साथ आपके पास  "B " सर्टिफिकेट होना चाहिए |


 NCC  "A"  सर्टिफिकेट पाने के लिए  -


  • विद्यालय में NCC  में भाग लेना होता है| 
  • कम से कम 1  NCC  का शिविर पूरा किया होना चाहिए |
  • 2  साल का प्रशिक्षण पूरा किया गया होना चाहिए |
  • 75 % उपस्थिति होनी चाहिए |


 NCC  "B" सर्टिफिकेट पाने के लिए  -


  • महाविद्यालय / विश्व विद्यालय में  NCC  में भाग लेना होता है |
  • कम से कम 1  NCC  का शिविर पूरा किया होना चाहिए |
  • 2  साल का प्रशिक्षण पूरा किया गया होना चाहिए |
  • 75 % उपस्थिति होनी चाहिए |



  NCC  "C" सर्टिफिकेट पाने के लिए  -


  • महाविद्यालय / विश्व विद्यालय में  NCC  में भाग लेना होता है |
  • कम से कम 2   NCC  का शिविर पूरा किया होना चाहिए |
  • 3  साल का प्रशिक्षण पूरा किया गया होना चाहिए |
  • 75 % उपस्थिति होनी चाहिए |
  • NCC  का B  सर्टिफिकेट होना चाहिए |



NCC  में  A , B  एवं  C  सर्टिफिकेट कब कब मिलता ? # When do you get A, B and C certificates in NCC?


Friends, in today's blog we will know how many types of certificates are available in NCC, as you must be aware that we can get NCC in school and college / university. If you join NCC in school, then you get NCC's "A" certificate after completing 2 years of training and at least 1 camp, whereas if you complete 2 years of training in college / university and at least 1 camp, then you get "B" certificate, whereas to get "C" certificate, you have to complete 3 years of training and at least 2 camps in college / university, as well as you should have "B" certificate of NCC.


To Get NCC "A" Certificate -

  • One has to participate in NCC in school.
  • At least 1 NCC camp should be completed.
  • 2 years of training should be completed.
  • 75% attendance should be there.


 To Get NCC "B" Certificate -


  • One has to participate in NCC in college / university.
  • Must have completed at least 1 NCC camp.
  • Must have completed 2 years of training.
  • Must have 75% attendance.


To Get NCC "C" Certificate -


  • One has to participate in NCC in college / university.
  • Must have completed at least 2 NCC camps.
  • Must have completed 3 years of training.
  • Must have 75% attendance.
  • Must have NCC B certificate.


No comments:

Post a Comment