दोस्तों आज के ब्लॉग में हम जानेंगे कि NCC में कितने प्रकार के सर्टिफिकेट मिलते है | जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि हम NCC स्कूल एवं College / यूनिवर्सिटी में ले सकते हैं यदि आप स्कूल में NCC ज्वाइन करते हो तो आपको 2 साल का प्रशिक्षण और कम से कम 1 शिविर पूरा करने के बाद NCC का "A" सर्टिफिकेट मिलता है वहीं यदि आप College / यूनिवर्सिटी में 2 साल का प्रशिक्षण पूरा करते है और कम से कम 1 शिविर पूरा करते है तो आपको "B " सर्टिफिकेट मिलता है वहीँ "C " सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आपको College / यूनिवर्सिटी में 3 साल का प्रशिक्षण और कम से कम 2 शिविर पूरा करना होता है साथ ही साथ आपके पास "B " सर्टिफिकेट होना चाहिए |
NCC "A" सर्टिफिकेट पाने के लिए -
- विद्यालय में NCC में भाग लेना होता है|
- कम से कम 1 NCC का शिविर पूरा किया होना चाहिए |
- 2 साल का प्रशिक्षण पूरा किया गया होना चाहिए |
- 75 % उपस्थिति होनी चाहिए |
NCC "B" सर्टिफिकेट पाने के लिए -
- महाविद्यालय / विश्व विद्यालय में NCC में भाग लेना होता है |
- कम से कम 1 NCC का शिविर पूरा किया होना चाहिए |
- 2 साल का प्रशिक्षण पूरा किया गया होना चाहिए |
- 75 % उपस्थिति होनी चाहिए |
NCC "C" सर्टिफिकेट पाने के लिए -
- महाविद्यालय / विश्व विद्यालय में NCC में भाग लेना होता है |
- कम से कम 2 NCC का शिविर पूरा किया होना चाहिए |
- 3 साल का प्रशिक्षण पूरा किया गया होना चाहिए |
- 75 % उपस्थिति होनी चाहिए |
- NCC का B सर्टिफिकेट होना चाहिए |
Friends, in today's blog we will know how many types of certificates are available in NCC, as you must be aware that we can get NCC in school and college / university. If you join NCC in school, then you get NCC's "A" certificate after completing 2 years of training and at least 1 camp, whereas if you complete 2 years of training in college / university and at least 1 camp, then you get "B" certificate, whereas to get "C" certificate, you have to complete 3 years of training and at least 2 camps in college / university, as well as you should have "B" certificate of NCC.
To Get NCC "A" Certificate -
- One has to participate in NCC in school.
- At least 1 NCC camp should be completed.
- 2 years of training should be completed.
- 75% attendance should be there.
To Get NCC "B" Certificate -
- One has to participate in NCC in college / university.
- Must have completed at least 1 NCC camp.
- Must have completed 2 years of training.
- Must have 75% attendance.
To Get NCC "C" Certificate -
- One has to participate in NCC in college / university.
- Must have completed at least 2 NCC camps.
- Must have completed 3 years of training.
- Must have 75% attendance.
- Must have NCC B certificate.
No comments:
Post a Comment